Chandrayaan 3 Landing Update: चंद्रयान-3 के लिए बाबा रामदेव ने किया अनुष्ठान, हर की पौड़ी पर हुई आरती
Ramdev Puja and Arti Video for Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की सेफ लैंडिंग के लिए पूरे देश में आरती, हवन और अनुष्टान हो रहे हैं. हरिद्वार में मां गंगा के पवित्र तट हर की पौड़ी पर भी आरती कर चंद्रयान 3 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कामना की गई. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अनुष्ठान किया.