Ramdev Viral VIDEO पहली बार देसी मेट्रो में बैठे बाबा रामदेव ने कह दी बड़ी बात
Feb 24, 2023, 15:45 PM IST
Baba Ramdev Viral Video : बाबा रामदेव शुक्रवार सुबह लखनऊ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे. हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से बापू भवन मेट्रो स्टेशन (Lucknow Hazratganj to Bapu Bhawan Metro Station) तक उन्होंने सफर किया.रामदेव ने कहा कि वो पहली बार हिन्दुस्तान में किसी मेट्रो पर बैठे. लखनऊ मेट्रो ने सबसे तेज काम पूरा करके कीर्तिमान बनाया है.विदेशों के बाद भारत में पहली बार लखनऊ मेट्रो में बैठे हैं.