Baba Siddiqui Video: `दिल्ली जाने की कहकर निकला था...`, बाबा सिद्दीकी के हत्यारे की मां का Video आया सामने
Oct 13, 2024, 17:55 PM IST
Baba Siddiqui Video: भारत की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हर कोई दंग है. तो वहीं पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों की पहचान कर ली है. तीन शूटरों में से दो शूटर यूपी के बहराइच जिले के बताए जा रहे हैं. यह पूरी जानकारी बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने दी है. दोनों की पहचान शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा और धर्मराज कस्यप हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन शिवा अभी फरार है. इस बीच पकड़े गए आरोपी धर्मराज की मां ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बताया कि धर्मराज उनसे दिल्ली जाने की बात कहकर गया था और न जाने कैसे मुम्बई चला गया. देखें वीडियो