Video: नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम के हत्यारे पर बड़े एक्शन की तैयारी, वांटेड के पोस्टर लगाकर पुलिस ने कराई मुनादी

Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड में नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस अब एक्शन की तैयारी में है. पुलिस मंगलवार को आरोपी सरबजीत सिंह के गांव मियांविंड तरन तारन पहुंची और उसके गांव में सरबजीत वांटेड के पोस्टर लगाकार मुनादी कराई. मुनियादी कर लोगों को बताया गया कि वह उक्त हत्या के केस में वांटेड है और अगर 23 मई तक पेश नहीं होता तो उसकी चल अचल संपत्ति खुर्द कर दी जाएगी. सरबजीत सिंह ने मार्च में उत्तराखंड के नानकमत्ता में कार सेवा बाबा तरसेम सिंह की गोलियां मारकर हत्या की थी वह तभी से फरार है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link