बेहद खतरनाक हो सकता है साल 2023, नास्त्रेदमस से भी ज्यादा डरावनी है बाबा वेंगा की ये 5 भविष्यवाणी
Wed, 14 Dec 2022-6:16 pm,
Baba Vanga Prediction 2023: ज्यादातर सभी मनुष्यों में यह उत्सुक्ता होती है कि उनके साथ भविष्य में क्या होगा या आने वाला समय उनके लिए कैसा रहेगा. इंसानों को लेकर तो भविष्यवाणी करने वाले बहुत लोग हैं और हुए भी हैं, लेकिन देश और दुनिया के बारे में भविष्यवाणी करने वाले दो ही मशहूर शख्स संसार में रहे हैं. एक फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और दूसरी बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा. नास्त्रेदमस की तरह बाबा वेंगा ने भी दुनिया के कई देशों और शासन प्रमुखों को लेकर जो भविष्यवाणियां कीं वो सटीक साबित हुईं हैं. हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों कहीं रिकॉर्ड में नहीं है. इसलिए हमेशा विवादों में रहती हैं. इस वीडियो में बात करते हैं 2023 के लिए बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणियों की.