Babu Jagjivan Ram Death Anniversary: कद्दावर नेता होते हुए भी बस इसलिए पीएम बनते-बनते रह गए थे बाबू जगजीवन राम

Jul 06, 2022, 00:13 AM IST

छूआछूत का शिकार हुआ एक बालक, जिसने आम छात्रों से अलग मटके से पानी पीने का विरोध जताने के लिए मटका फोड़ दिया. कॉलेज के दिनों में जब एक नाई ने हेअर कट करने से इनकार किया तो भेदभाव के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया. वही बालक आगे चलकर में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पहली कैबिनेट में मंत्री बना... बांग्लादेश के निर्माण के समय रक्षा मंत्री के पद रहते हुए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए तो बतौर कृषि मंत्री आजाद भारत की पहली हरित क्रांति को सफल बनाया. बाबू जगजीवन राम बिहार में पले बढ़े थे... कद्दावर दलित नेता थे, जो देश के प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी रहे, लेकिन इंदिरा गांधी से अदावत और बेटे की अश्लील तस्वीरों ने प्रधानमंत्री पद तो क्या बल्कि उनके 50 साल के राजनीतिक करियर को ही तबाह कर दिया. अब बाबू जगजीवन राम की राजनीतिक विरासत उनकी बेटी मीरा कुमार संभाल रही हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link