इंजेक्शन लगते ही बेबी का क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल, अब तक लाखों ने देखा
Cute Girl Video: इंजेक्शन पर बेबी का क्यूट रिएक्शन वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची को इंजेक्शन लेते देखा गया. इंजेक्शन घुसते ही वो पूरी तरह शांत रही, वो दर्द के मारे चीखी चिल्लाई नहीं. लेकिन सुई लगने के बाद उसने मुंह बनाया और खूब जोर जोर से रोने लगी लड़की, वीडियो वायरल.