Viral Video: नदी में बाढ़ से डूब रहा था हाथी का प्यारा-सा बच्चा, देखिये कैसे हुआ रेस्क्यू
Assam Flood Viral Video: असम चिरांग जिले में भारत-भूटान सीमा के पास ऐ (Aie) नदी में डूब रहे हाथी के बच्चे के रेसक्यू का वीडियो सामने आया है. हाथी का बच्चा भारी बारिश की वजह से नदी में आई बाढ़ में डूब रहा था जब ग्रामीणों ने हाथी के बच्चे को डूबते हुए देखा तो वन विभाग की मदद से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया.