कार के सामने खड़े होकर लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, राजस्थानी लुक से जीता पब्लिक का दिल
Mar 27, 2023, 18:54 PM IST
Hariyanvi viral dance: हरियाणवी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं अब इसी बीच अब एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल इस वीडियो में ये हरियाणवी लड़की ट्रेडिशनल ड्रेस में ' साली गुण में (Saali Goon Main) गाने पर जबरदस्त डांस करती हुए नजर आ रही है. यूजर्स को उनका ये लुक बहुत पसंद आ रहा है और वो वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है.आप भी देखे वीडियो ....