छीनकर गप से अपने दोस्त की बेरी खा गया बंदरिया का बच्चा, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 13, 2022, 19:00 PM IST
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं, कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं. जिसे देखकर यकीन कर पाना जरा मुश्किल होता है. बंदरों को सबसे फुर्तीले और शरारती जानवरों में गिना जाता है. लोग इनके वीडियोज़ बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बंदर के बच्चे को बेरी खिला रहा है, इतने में एक और छोटा बंदर आता है और वह गप से बेरी खा लेता है और जहां से आया वापस वहां चला जाता है. यह वीडियो बहुत क्यूट और लोगों को हंसाने वाला है. देखें यह वायरल वीडियो...