Bacchi and Langur Viral Video: लंगूरों के साथ बच्ची की अटखेलियां देख भावुक हो जाएंगे आप
Jul 07, 2022, 12:10 PM IST
यूं तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में कोई हैरतअंगेज कारनामा होता है तो किसी में हंसी के फव्वारे. इसके अलावा ऐसे भी वीडियो होते हैं जो भावुक कर देते हैं. राजस्थान से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक छोटी बच्ची लंगूर के साथ खेल रही है. मादा लंगूर की गोद में उसका बच्चा है, जिसे बच्ची अपनी गोद में लेने की जिद कर रही है. छोटी बच्ची और लंगूर के बीच इसको लेकर अच्छी खासी नोझोंक होती है. आखिरी बच्ची लंगूर की गोद से उसका बच्चा अपनी गोद में ले लेती है और जाकर अपनी मां के हाथों में थमा रही होती है कि तभी मादा लंगूर वहां पहुंचकर अपने बच्चे को वापस ले लेती है. इतना सबकुछ होने के बावजूद कमाल की बात यह है कि मादा लंगूर जरा भी हिंसक नहीं होती. देखें भावुक कर देने वाला वीडियो.