Bachha Chor: बच्चा चोरी के आरोप में मंदबुद्धि महिला के साथ हुआ ऐसा सलूक, वीडियो देख कर कांप जाएगी रूह
Sep 20, 2022, 14:57 PM IST
Bachha Chor: उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की तर्ज पर मेरठ में भी आज बच्चा चोरी का हल्ला मच गया. भीड़ में कानून अपने हाथ में ले लिया और एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर डाली. बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया था या नहीं यह पुलिस के लिए जांच का विषय है. लेकिन भीड़ की अमानवीय करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस महिला को लेकर थाने आ गई और फिर एसडीएम कोर्ट ने उसे नारी निकेतन के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला मंदबुद्धि है. वह ठीक से अपने नाम भी नहीं बता पा रही है. ऐसे में उसका पता खोजना मुश्किल है. जिसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.