`बचपन का प्यार` के बाद सहदेव ने गाया `मनी हाइस्ट` का `बेला चाओ`, Video ने मचाया तहलका
Sep 07, 2021, 16:00 PM IST
कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो ‘बचपन का प्यार’ तेजी से वायरल हुआ था. ये सॉन्ग सहदेव द्वारा गाया गया था. सहदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ. अब सहदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘मनी हाइस्ट’ का ‘बेला चाओ’ सॉन्ग गाया है. आप भी देखिए VIDEO