Badaun Accident: ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
Tue, 14 Jun 2022-9:02 pm,
बदायूं में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. गंभीर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य किया. बताया जाता है कि हादसे के शिकार लोग मूसाझाग थाना क्षेत्र के और अमेठी गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. बता दें कि यह हादसा गिनौरा बाजिदपुर गांव के करीब राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ.