Badaun News: बदायूं हत्याकांड में दूसरे आरोपी के सरेंडर पर बोले मृतक बच्चों के पिता- जावेद बतायेगा इसके साथ कौन-कौन जुड़ा है
Badaun Double Murder Case: बदायूं के डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद ने गुरुवार को बरेली में सरेंडर कर दिया अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर बदायूं लाया जाएगा. वहीं जावेद के पुलिस गिरफ्त में आने पर मृतक बच्चों के पिता ने मांग की है, "जावेद से पूछताछ में पता लगाया जाए कि इस हत्याकांड में उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हैं. इस वारदात को उसने अकेले अंजाम नहीं दिया होगा."