Badaun News: बच्चों की हत्या करने वाले साजिद के सिर पर था खून सवार, एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर ने बताया कैसे बची उसकी जान
Badaun Accused Encounter Explained: बदायूं हत्याकांड के आरोपी साजिद का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर गौरव बिश्नौई ने बताया कि हत्या के बाद जंगल में भागे साजिद के सिर पर खून सवार था. गौरव ने बताया कि उसके सीने पर गोली लगी थी, और अगर बुलेटप्रूफ जैकेट ना होती तो उसकी जान जा सकती थी.