Watch: सौतेली मां ने नाबालिग बेटी 50 हजार में बेची, 4 युवक और 1 महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Aug 23, 2022, 00:54 AM IST
लखनऊ: मानव तस्करी से जुड़ा मामला लखनऊ में आया सामने. बदायूं में लगाई जानी थी बड़ी बोली. पुलिस ने किया गिरफ्तार. युवती को जबरन बदायूं गोरखपुर से खरीदकर ले जाया जा रहा था. युवती के शोर मचाने पर पुलिस ने चार युवकों के साथ एक महिला को दबोचा. महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती की मांग में सिंदूर भर दिया था. युवती की सौतेली मां ने 50 हजार में दरिंदों को अपनी 17 साल की बेटी को बेच दिया. मानव तस्कर बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नहर के पास से पकड़े गए. देखें वीडियो...