Badaun dog murder: ड्राइवर ने फीमेल डॉग को कार से कुचला, CCTV फुटेज देख हो जाएंगे हैरान
Jun 04, 2023, 11:45 AM IST
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बार फिर चौकाने वाला मामला सामने आया है.जहां फीमेल डॉग की गाडी से कुचल कर मौत हो जाती है. पुलिस नें गाडी चालक पर क्रूरता से फीमेल डॉग क़ो मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, बता दें ये मामला प्रगति विहार कालोनी का है, जहां एक अज्ञात कार चालक नें फीमेल डॉग पर गाडी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की कार चालक साइड से रोड पर लेटी हुई फीमेल डॉग पर जान बूझकर गाडी चढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है...