बर्बादी की कगार पर बदायूं का `ताजमहल`, यहां आज भी जिंदा हैं मुगलियां यादें, देखें वीडियो
May 24, 2023, 18:18 PM IST
अमित अग्रवाल/बदायूं : मकबरों के शहर के नाम से मशहूर बदायूं में कई ऐसे मकबरे और किले हैं जो बदायूं की पहचान को देश भर में चर्चा ए आम पर लाते हैं. ऐसे में बदायूं का ताजमहल कहे जाने वाले परवन बानो खानम का मकबरा बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. रखरखाव के अभाव में यह खंडहर में तब्दील हो गया है. शाहजहां की बेगम मुमताज की बहन के मकबरे में आज भी मुगलिया यादें जिंदा हैं.