Badaun Viral Video: दूल्हा -दुल्हन ने जयमाल के बाद दनादन दागी गोलियां, मामला पुलिस तक पहुंचा
Bride and Groom fired Shots: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान जयमाल की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज से दनादन गोलियां दागते नजर आए. हालांकि गोलियां लाइसेंसी रायफल से दागी गईं लेकन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.