बद्रीनाथ में भरभराकर गिरती चट्टानें, नेशनल हाईवे जाम होने से वाहनों की 5 किमी लंबी कतारें, देखें VIDEO
Badrinath Landslide Video: बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरती चट्टानों का वीडियो वायरल है. सुरंग के ऊपर गिरती चट्टानों का सैलाब की तरह नीचे आता मलबा डराने वाला है. चमोली में जोशीमठ जोगीधारा के पास भी मंगलवार को इसी तरह चट्टानें गिरी थीं. इसमें हजारों तीर्थयात्रियों की गाड़ियां फंसी हैं. हाईवे बंद होने से पांच किलोमीटर से अधिक है गाड़ियों की लाइन लगी है.