बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 15 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया मंदिर
Badrinath Video: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान बद्री विशाल के मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. मंदिर को 15 क्विंटल गेंदा के फूलों से सजाया गया था. आज प्रातः काल भगवान बद्री विशाल का पुष्पों से शृंगार किया गया और सारे आभूषण और वस्त्र हटाकर भगवान बद्री विशाल का फूलों से श्रृंगार किया गया. अब तक 14 लाख 24 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये हैं. रात 8:00 के बाद माता लक्ष्मी को गर्भ ग्रह में विराजमान किया जाएगा और उद्धव और कुबेर जी की मूर्ति को गर्भ ग्रह से बामणी के लिए प्रस्थान करेगी. भगवान बद्री विशाल के कपाट आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं.