Saharanpur News: मस्ती में उछलते-कूदते ज्वैलरी और नकदी से भरा बैग ले उड़ा चोर, देखें शादी में 10 लाख की चोरी का CCTV Video
Saharanpur Theft: सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बैंकट हॉल से 10 लाख की चोरी हो गई. CCTV कैमरे में एक लड़का ज्वैलरी और नकदी से भरा बैग उछलते हुए कूदते हुए बड़ी मस्ती से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक लोगों ने संदेह के आधार पर चोर के साथी को पकड़ लिया.