Moradabad News: बागेश्वर बाबा ने भक्तों को कर दिया बाग-बाग, कहा- आज बाबर होता तो वो भी जय श्रीराम बोलता
Bageshwar Baba Moradabad News: मुरादाबाद में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान कथा के दौरान जहां हनुमान जी की व्याख्या करते हुए हुए पहला अंतरिक्ष यात्री बताया तो साथ ही उन्होंने मौजूदा दौर को सनातन क्रांति का दौर बताया. उन्होंने कहा कि आज सनातन क्रांति को देखकर लगता है कि अब तो बाबर भी जयश्रीराम बोलेगा. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि बाबर अब नहीं है लेकिन होता तो ऐसा जरूर करता.