Bageshwar baba: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दावा, भगवान राम के 5 पिता थे, जानिए क्या है सच्चाई
शुभम विश्वकर्मा Mon, 09 Oct 2023-6:17 pm,
Bageshwar Dham News : बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि भगवान राम के पांच पिता थे.उनके इस बयान पर विवाद हो रहा है. इससे पहले वो रावण से फोन पर बात करने का दावा भी कर चुके हैं. उनका ये वीडियो वायरल हो गया है.