Bageshwar Baba New Viral Video: हिंदूओं को बागेश्वर बाबा ने दिया दो टूक संदेश, देखें क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
Wed, 14 Jun 2023-10:09 pm,
बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल, पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि साक्षी जैसे हाल से बचना है तो हिन्दुओं जागो वरना तुम्हारी बहन बेटियों के साथ ऐसा ही सलूक होगा. बाबा आगे कहते हैं कि हिन्दुओं को अब घर से निकलना ही होगा. हिन्दू राष्ट्र, लव जिहाद पर पहले भी बागेश्वर के बयान दे चुके हैं. वीडियो देखें.