पहाड़ों पर संभाली टैक्सी की कमान, परिवार चलाने के लिए ममता की मुहिम के सोशल मीडिया पर चर्चे
May 19, 2023, 14:54 PM IST
उत्तराखंड की एक और महिला ने शुरू किया टैक्सी चलाना बागेश्वर के जैनकरास पालडीछीना गांव की रहने वाली ममता जोशी महिला टैक्सी चालक के रूप में काम करती दिखाई दे रही हैं. वह रोज बागेश्वर से अल्मोड़ा तक टैक्सी चलाती है, वे टैक्सी चलाकर अपना घर चला रही हैं साथी ही आपको बता दें 22 साल की ममता एक बच्ची की मां हैं.ममता पिछले एक हफ्ते से बागेश्वर से अल्मोड़ा तक यात्रियों को सेवा दे रही हैं..आत्मविश्वास से भरी हुई ड्राइवर ममता टैक्सी चलाकर अपना अपनी बच्ची और अपना घर चला रही हैं.