Dhirendra Shashtri ने बताया, कैसे दादा गुरु की झूठी चाय ने किया उनके साथ चमत्कार
Bageshwar Dham Dhirendra Shashtri Childhood Story: बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में अपने बचपन का रोचक किस्सा श्रद्धालुओं के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में उनके दादा गुरु अपनी बची हुई झूठी चाय उन्हें पीने के लिए देते थे, जिसके चमत्कार की बदौलत ही आज वो इतने अच्छे वक्ता बने हैं. उन्होंने बताया कि उस वक्त वह करीब 19-10 वर्ष के रहे होंगे.