बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले, हिंदुओं चादर-फादर से दूर रहना, वीडियो वायरल
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान आया है. धीरेंद्र शास्त्री बोले, सनातनी चादर और फादर से दूर रहें.कहा, सनातन धर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.कोई मिटा नहीं सकता सनातन धर्म को.देश को बचाना है तो चादर-फादर से दूर रहें. उनका इशारा मुस्लिम और ईसाई धर्म की ओर था. इससे पहले भी बाबा बागेश्वर हिन्दू राष्ट्र की बात के साथ दूसरे धर्मों पर निशाना साध चुके हैं.