Video: जिसका खाएं उसी का गाएं... नेमप्लेट विवाद में धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दिया बड़ा बयान
Dhirendra Shastri Name Plate Issue: हरिद्वार पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कांवड़ यात्रा मार्ग में नेम प्लेट विवाद में अपने पहले दिये बयान से यूटर्न ले लिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है, अब इस पर कुछ भी कहना अपराध होगा. मगर साथ ही उन्होंने कहा," अगर राम का खाते हैं तो गा क्यों नहीं सकते." धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वैसे भी नेमप्लेट का आदेश केवल जागरूकता के लिए था.