धीरेंद्र शास्त्री लंदन में लगाएंगे दिव्य दरबार, जानें फ्लाइट में क्या बोले बाबा बागेश्वर
अमरीश कुमार त्रिवेदी Fri, 21 Jul 2023-7:16 pm,
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का अब लंदन में दिव्य दरबार लगेगा. धीरेंद्र शास्त्री के ब्रिटेन में भी लाखों प्रशंसक हैं. अभी दिल्ली-नोएडा में किया था कार्यक्रम.लाखों की तादाद में भक्त पहु्ंचे थे एनसीआर में पर बाबा के बाउंसरों की हरकत विवाद में घिरी थी.धीरेंद्र शास्त्री के बयान भी विवादों में रहे हैं. ये दरबार 22 से 28 जुलाई तक चलेगा.