बागेश्वर धाम सरकार ने बताया- सपने में पूर्वज और अपने ईष्टदेव को देखने का क्या मतलब
Bageshwar Dham Sarkar on Dreams: मनुष्य नींद में अक्सर सपने देखता है. कुछ सपने याद भी रह जाते हैं, और बार-बार उसी तरह के सपने भी आते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यह बात जरूर सुनें.