Shitala Mhotsava: संगम नगरी पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार, 3 घंटों तक भक्तों संग करेंगे बात
Feb 02, 2023, 12:27 PM IST
Shitala Mhotsava: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे मां शीतला महोत्सव कार्यक्रम में आज बागेश्वर धाम सरकार, पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे. बागेश्वर धाम वाले बाबा से मिलने और उनकी बातो को सुनने के लिए भारी संख्या में भक्त गण भी इकट्ठा हो रहे हैं. देखिए वीडियो.