WATCH: मॉल में सैर करने निकला तेंदुआ, पीछे-पीछे आ गया डॉगी, देखिए फिर क्या हुआ
Sep 12, 2023, 12:43 PM IST
Leopard Video: बागेश्वर शहर में इन दिनों लेपर्ड की चहल कदमी से लोग भयभीत हैं। यहां एक मॉल की सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड सीढ़ीयों पर वॉक करते नज़र आया है। इस वीडियो में खास बात जो नज़र आ रही है वो है कि एक कुत्ता और एक लेपर्ड साथ में घूम रहें हैं। दोनों ही मॉल की सीढ़ियों में ऐसे टहल रहें हैं कि जैसे दोनों के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती हो. देखिए वीडियो.