साईंबाबा पर बागेश्वर धाम का विवादित बयान, बोले गीदड़ शेर की खाल पहन ले तो...
Apr 02, 2023, 09:09 AM IST
Bagheshwar Dham Viral Video : साईं बाबा बागेश्वर धाम का विवादित वीडियो सामने आया है. इसमें वो बोले, साईं संत-फकीर हैं भगवान नहीं. शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया.संत, महापुरुष, युग पुरुष हैं लेकिन भगवान नहीं.हिन्दू धर्म से पूजा पर कहा, गीदड़ की खाल में कोई शेर नहीं बन सकता.सिंहासन लगा लगा लें तो हम भी भगवान नहीं बन जाएंगे.साईं की वैदिक रीति से पूजा पर कहा, घरवापसी में दिक्कत नहीं