मुसलमान भी हमारी कथा कराएगा, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान
Mar 28, 2023, 20:36 PM IST
Bagheshwar Dham Viral Video : मुसलमान भी हमारी कथा करवा रहा है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का ये नया है. बागेश्वर ने मुस्लिम समाज के बीच कथा करने की घोषणा की. उन्होंने मुस्लिम टोपी को लेकर भी किया कटाक्ष. बोले, बगल में टोपी पहने कौन है कोई नहीं जानता.बोले कटनी के तनवीर खान के यहां होगी कथा.पहले भी हिन्दू राष्ट्र समेत कई विवादित बयान दिए