Baghpat: जलती चिता पर भरभराकर गिरा लिंटर, श्मशान घाट पर दर्जनों को मौत यूं छूकर निकल गई, देखें VIDEO
Sep 24, 2022, 12:38 PM IST
Baghpat Cremation Site Collapsed: बागपत के हजूराबाद गढ़ी से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. इलाके के श्मशान घाट में एक महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. जैसे ही महिला के परिजन चिता को मुखाग्नि देकर अंत्योष्टी स्थल से चंद कदम दूर हुए वैसे ही अंत्येष्टि स्थल का लिंटर जलती हुई चिता पर आ गिरा. लिंटर के गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि जब ये हादसा हुआ तो लोग अंत्योष्टि स्थल से दूर जा चुके थें जिसकी वजह से किसी कोई नुकसान नहीं हुआ. लिंटर गिरने से चिता की लकड़िया तीतर बीतर भी हो गई. इस बात से नाराज लोगों ने प्रशासन को तहरीर दी जिसके बाद स्थल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की गई.