Baghpat Crime News: यूट्यूब देखकर बनाया बम, पड़ोसी के घर पर किया धमाका, एक बच्चा बुरी तरह झुलसा
Jun 02, 2022, 18:27 PM IST
इंटरनेट ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है. इंटरनेट पर अच्छा ढूंढो... अच्छा मिल जाता है, बुरा ढूंढो... बुरा मिल जाता है. बस और यही इसकी सबसे बड़ी खामी है. यह संचार का अच्छा साधन है तो कोई सिरफिरा इसे तबाही की तालीम का जरिया भी बना लेता है. उधारी ना चुकानी पड़े इसके लिए कुछ लोग झूठ बोलते हैं...तरह-तरह के झांसे देता हैं लेकिन क्या कोई किसी को बम से उड़ाने की साजिश कर सकता है, शायद ऐसा आपने मुश्किल ही पहले कभी सुना होगा. लेकिन हैरान और होश उड़ा देने वाली यह घटना सामने आई है बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र से. पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे इस शख्स का नाम रणवीर है. रणवीर अपने पड़ोसी कामेश के साथ पैसों का लेन-देन करता रहता था. लेकिन जब किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो रणवीर ने कामेश की देनदारी से बचने के लिए एक ऐसा प्लान बनाया जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे.