Baghpat Viral Video: हथकड़ी पहने बदमाश ने सिगरेट पीते हुए बनवाई रील, जीप में सिपाही बैठा रहा मौन
Mar 18, 2023, 09:18 AM IST
कुलदीप चौहान/बागपत: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बदमाश पुलिस जीप के अंदर बैठा हुआ है. उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई है. यह अपराधी पुलिस की जीप में सिगरेट पीते हुए रील बनवा रहा है. दरअसल, पकड़ा गया बदमाश अनस उर्फ़ अन्ना पुत्र अनीश है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल जेल भेजा था. उसी दौरान जीप में ले जाने के वक़्त उसने सिगरेट पीते हुए रील बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया था. फिलहाल बागपत का यह वीडयो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.