Baghpat: जिला जेल में बज रहे गाने, कैदी कर रहे `डिस्को-डांस`, वीडियो हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई
Baghpat: बागपत जिला कारागार में कैदियों के डांस और मोबाइल इस्तेमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. बागपत के रहने वाले वंश नाम के युवक ने एक वीडियो शेयर किया और दावा किया कि वीडियो बागपत जिला कारागार है. इस वीडियो में कुछ कैदी गाने बजाकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवक ने जेल की इस वीडियो लेकर प्रशासनिक शिकायत की. देखिए वीडियो.