Video: बागपत में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो ग्रुपों में मारपीट, थाने में जमकर किया हंगामा
Sep 20, 2021, 12:36 PM IST
कुलदीप चौहान/बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट और धक्कामुक्की हुई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किंन्नरो का बीच-बचाव कराकर उन्हें शांत कराया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 18 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया.