VIDEO: सास नहीं! ससुर और बहू के बीच हुआ दंगल, देखें कैसे एक-दूसरे की कर रहे हैं कुटाई
Wed, 21 Jul 2021-12:27 am,
बागपत में एक ससुर और बहू के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि महिला के पति की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से ससुर जमीन कब्जाकर बैठा है. जमीन के विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई. ससुर ने लाठी से बहू की पिटाई कर दी.