Roti Thook Video: रोटी में थूक का नया घिनौना वीडियो, तंदूर में थूकते पकड़ा गया बागपत का शहजाद
राहुल मिश्रा Wed, 04 Dec 2024-1:36 pm,
Roti Thook Video/कुलदीप चौहान: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चौहलदा गांव में शादी समारोह के दौरान थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में शहजाद नाम के युवक को ऐसा करते देखा गया, जो पहले भी इसी मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है,