VIDEO: मिलिए बागपत के `बाहुबली` से, अपने बाजुओं से रोक लेता है ट्रैक्टर
Nov 08, 2020, 19:45 PM IST
बागपत के मोहसिन चौधरी वो शख्स हैं जो अपने बाजुओं की ताकत से ट्रैक्टर को भी रोक देते हैं. एक छोटे से गांव मिलान के रहने वाले मोहसिन पावर लिफ्टर हैं. अपने दोनों हाथों से वो जब ट्रैक्टर को रोकते हैं, तो पूरा दम लगाने के बाद भी ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पाता. ट्रैक्टर पर बैठा शख्स उसका पूरा एक्सेलरेटर दबा देता है, लेकिन ट्रैक्टर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाता. मोहिसन को बचपन से ही पावर लिफ्टिंग का शौक है. वो आगे चलकर इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीत कर रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.