हाइवे पर दिखाई दबंगई, भैंसा बुग्गी दौड़ कर लगाया जाम, वीडियो वायरल
Baghpat Viral Video: बागपत में हाइवे पर भैंसा बुग्गी दौड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रमाला थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 4 बाईक और 2 बुग्गी सीज कर दी हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि दौड़ शामली और बाग्पत की सीमा पर हुई थी, जिसमें बागपत के 5 लोग शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके वाहन सील कर दिए हैं.