गर्मी आते ही बेखौफ हुए चोर, घर के अंदर से चोरी किया जनरेटर
Apr 18, 2023, 16:00 PM IST
चोरों के मकान के अंदर से जनरेटर चोराने का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें मकान के अंदर से चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ये मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में रहने वाले मेहरबान के मकान के अंदर से जनरेटर चोरी हो गया था ओर चोरी की पूरी वारदात मकान के बाहर हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई