Video:भेड़ियों के खौफ के बीच बहराइच में अब आ धमका तेंदुआ, खौफ में कट रही रातें
Video: बहराइच में भेड़िए की दहशत अभी खत्म भी नहीं हुई कि यहां तेंदुए ने दस्तक दे दी है. इसके चलते लोगों में खौफ बढ़ गया है. दरअसल, महसी इलाके में रात के अंधरे में तेंदुए की Live तस्वीरें CCTV में कैद हुई हैं, जिससे इलाके में लोग डरे हुए हैं. शनिवार रात थाना खैरीघाट के राजपुर कला गांव में शिकार की तलाश में एक तेंदुआ घुस आया. और गांव में घूमने लगा. ये तस्वीर एक ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, वन विभाग की टीम सूचना के बाद अलर्ट हो गई है. वीडियो देखें