Bahraich Wolf Video:ड्रोन कैमरे में कैद हुआ छठा नरभक्षी भेड़िया, `लंगड़े सरदार` के चलते दहशत में हैं लोग
Bahraich Wolf Video: बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़िया (लंगड़ा) लगातार महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहा है. रविवार को उसने एक बच्चे को अपना शिकार बनाना चाहा. वन विभाग बचे हुए लंगड़े भेडिए की तलाश कर रही है. वन विभाग के सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन में आदमखोर छठवां भेड़िया कैद हुआ है. भेड़िया अब तक 10 लोगों को अपना निशान बना चुका है. वीडियो देखें