Bakra Chor Video: बहराइच में बाइक (Goat Viral Video) से बकरा ले उड़े चोर तो बवाल मच गया. बकरीद को लेकर बकरे की कीमत काफी ज्यादा है, क्योंकि बकरे की कुर्बानी दी जाती है. चोरों की नजर बकरीद के दौरान मोटे बकरों पर है.ऐसे ही दो युवक सीसीटीवी में कैद हुए जो बकरे को उठाकर बाइक पर ले भागे.