Bahraich news: बहराइच में सड़क पर शावकों संग घूमती दिखी बाघिन, दहशत में दिखे टूरिस्ट
Jan 05, 2024, 21:08 PM IST
Bahraich news: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में आने वाले पर्यटकों को बाघ और तेंदुए दिख रहे हैं. जंगल भ्रमण के लिए आए पर्यटकों के दल को सड़क मार्ग पर वाहन के सामने एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ विचरण करते दिखी. खूबसूरत नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है.